भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया,श्रृंखला 3-0 से जीती टैग:#RishabhPant, #captainViratKohli, #India, #WestIndies, #IndiaBeatWestIndiesBy7wicketsभारत के लिए पेसर दीपक चाहर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, नवदीप सैनी के खाते में दो विकेट आए। गुयाना : विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पन्त (नाबाद 65) और कप्तान विराट कोहली (59) के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीत ली।पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन बनाए,जवाब में भारत ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और केवल 10 रन के कुल स्कोर पर शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हुए।ओशाने थॉमस की गेंद पर शेल्डन कोटरेल ने लपका धवन का कैच पकड़ा। इसके बाद 27 के कुल स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। केएल राहुक फैबियन एलन की गेंद पर 18 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए। यहां से कोहली और पन्त ने भारत की पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी की। 133 के कुल स्कोर पर कोहली 59 रन बनाकर ओशाने थॉमस की गेंद पर लुइस को कैच दे बैठे। इसके बाद पन्त और मनीष पांडे (नाबाद 2) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारत को सात विकेट से जीत दिला दी। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए कीरोन पोलार्ड ने 45 गेंदों में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रोवमन पॉवेल तेज 32 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए पेसर दीपक चाहर ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए, नवदीप सैनी के खाते में दो विकेट आए। उल्लेखनीय है कि भारत ने पहले मैच में विंडीज को 4 और दूसरे में 22 रन (डकवर्थ लुइस नियम से) से हराया था।
भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को दी करारी मात, सीरीज 2-1 से जीती..भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम निर्णायक मैच ......
3rd टी20 फाइनल मैच आज, सीरीज जीतने उतरेंगे भारतीय टीम, भुवनेश्वर की जगह शमी को मिल सकता है मौका ..भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम बुधवार (आज) खेला ......
टॉप पर रहा विराट कोहली का ट्वीट, सोशल मीडिया पर बने नंबर वन..सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के चहेते खिलाड़ी हमेशा ही एक्टिव रहते हैं।...