रिपोर्ट :- वैभव तिवारी , लखनऊ
इकनोमिक फ्रीडम रैंकिंग्स के हिसाब से ये राज्य है देश के सबसे अमीर राज्य जिनका योगदान सबसे ज़्यादा रहा है, देश की अर्थव्यवस्था को संभालने में। इस देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की अर्थव्यवस्था में काफी ऊपर के पायदान पर आती है, पर इस देश की अर्थव्यवस्था में को से राज्य कितना योगदान देता है आइये वह जानते है।
1 - महाराष्ट्र - इकनोमिक फ्रीडम रैंकिंग के मुताबिक, महाराष्ट्र इस देश का सबसे अमीर राज्य है, जिसकी 2017 - 2018 की GDP 27.96 लाख करोड़ रुपय थी, हालांकि महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई को देश की आर्थिक राजधानी भी बोला जाता है, जहां पर सभी बड़ी कंपनी और बैंक और शेयर बाजार का headquarter मौजूद है, और साथ ही साथ फ़िल्म इंडस्ट्री भी मौजूद है, और यही नही, देश की खेती और किसानी भी यहां पर एक अच्छी source ऑफ income है।
2 - तमिल नाडु - दूसरे नंबर पर आता है तमिल नाडु जिसकी जीडीपी 17.25 लाख करोड़ रुपये है, south इंडिया का ये प्रदेश, उद्योग और किसानी के मामले में बहुत ही सफल प्रदेश रहा है, इस राज्य में 33000 से भी ज़्यादा मंदिर मौजूद है, जिसमे से कुछ मंदिर 1400 साल से भी ज़्यादा पुराने है, जैसे कि मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, या कपिलेश्वर मंदिर जो कि चेन्नई में है।
3 - कर्नाटक - तीसरे पायदान पर है कर्नाटक जिसकी जीडीपी 15.88 लाख करोड़ है, यहां का मुख्य source ऑफ income किसानी है, और यहां पर 123,100 वर्ग किलोमीटर में खेती की जाती है, जो कि इस राज्य की 64% ज़मीन है, इसके अलावा , अच्छी एजुकेशन , हेल्थ, और विज्ञान में भी सबसे आगे है, और यहां का शहर bangalore को तो सिलिकॉन वैली ऑफ इंडिया भी कहा जाता है।
4 - उत्तर प्रदेश - चौथे पायदान पर नाम आता है, सबसे ज़्यादा आबादी वाले स्टेट UP का, जिसकी जीडीपी 15.79 लाख करोड़ है, IT के छेत्र में तरक्की के कारण UP को भारत का IT हब भी बोलते है।
5 - गुजरात - देश का पांचवा सबसे अमीर राज्य है गुजरात, जहां की जीडीपी 14.96 लाख करोड़ रुपये है, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, वेजिटेबल आयल, केमिकल, और सीमेंट के उद्योग में सबसे आगे है गुजरात, और देश मे सबसे ज़्यादा, मुंगफली, खजूर, कपास, और गन्ना, दूध और मिल्क प्रोडक्ट में सबसे आगे है, इस राज्य में 2015 के आंकड़ो के मुताबिक सबसे कम बेरोज़गारी थी।