बड़ी खबर : सिर्फ 30 मिनट में घर पहुंचेगा गैस सिलेंडर, 1 फरवरी से शुरू होगी ये सुविधा!टैग:#DoubleBottleConsumers, #IOC, #LPG, #LPGGasCylinder, #LPGgasCylinderBooking, #TatkalLPGSevaफाइल फोटो नई दिल्ली : अक्सर आपको गैस बुक करने के बाद 2 से 4 दिनों का इंतेजार करना पड़ता है लेकिन अब आपको इससे निजात मिलने जा रही है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल ने LPG तत्काल सेवा शुरू करने का प्लान बनाया है, जिसके जरिए आप सिर्फ आधे घंटे में गैस सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा. यानी आप जिस दिन सिलेंडर की बुकिंग करेंगे उसी दिन आपको सिलेंडर मिल जाएगा.30 से 45 मिनट में आपके घर पहुंचेगा सिलेंडरBusiness Standard की एक खबर के अनुसार, IOC हर राज्य में एक शहर या फिर जिले को चुनेगी और वहां पर पहले इस सेवा को शुरू करेगी. इस सेवा के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को 30 से 45 मिनट में सिलेंडर पहुंचाएगी.1 फरवरी से शुरू होगी सेवादेशभर में अलग-अलग IOC ने बताया कि कंपनी की इस पहल से हमें हमारे प्रतिस्पर्धी कंपनियों से अलग पहचान मिलेगी. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा को 1 फरवरी से शुरू किया जा सकता है. IOC के हैं करीब 14 करोड़ ग्राहकIOC इंडेन ब्रांड के नाम से अपने ग्राहकों को सिलेंडर उपलब्ध कराती है. बता दें इस समय देश में 28 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं, जिसमें से 14 करोड़ ग्राहक इंडेन गैस का इस्तेमाल करते हैं.जानें इस सर्विस के लिए देना होगा कितना चार्जIOC के अधिकारी ने बताया कि Tatkal LPG सेवा या 'single day delivery service' का फायदा लेने के लिए ग्राहकों को कुछ कीमत भी देनी होगी. ये चार्ज कितना होगा इस पर अभी फिलहाल चर्चा चल रही है. जल्द ही इस बारे में ग्राहकों को जानकारी दे दी जाएगी.ये भी पढ़ें : उरई : बीजेपी नेता ने नाबालिग बच्चों के साथ की दरिंदगी, बनाया पॉर्न वीडियोये भी पढ़ें : यूपी : हेड कांस्टेबल की सड़क हादसे मौत, ट्रक के पहिए में फंसकर घसीटता रहा शवये भी पढ़ें : यूपी: महिला सिपाही के गले में डाला रस्सी का फंदा और फिर दूर तक घसीटा...(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)
Amazon का ये कस्टर रिव्यू क्यों हो रहा है वायरल?..आपने कभी उपला चखा है, जाहिर सी बात है नहीं क्योंकि उपला कोई खाने की चीज नहीं ......
Amazon & Flipkart Republic Day Sale: स्मार्टफोन लेने वालों के लिए सुनहरा मौका.....Amazon और Flipkart की वार्षिक Republic Day स्पेशल सेल इस हफ्ते ज़ारी है।...
Amazon प्रोडक्ट्स पर 70 परसेंट तक डिस्काउंट, क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा छूट..ई-कामर्स साइट Amazon India ने 2021 के लिए अपनी पहली बिग सेल की शुरुआत आज से कर ......