पेट्रोल-डीजल रेट : 82 दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, कच्चा तेल 87 डॉलर पार
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल के दाम सोमवार को भी हर दिन की तरह स्थिर हैं. लगातार 82 दिनों तक दोनों ईंधनों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. केंद्र सरकार द्वारा 3 नवंबर, 2022 को एक्साइज ड्यूटी हटाए जाने के बाद देशभर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर ही रखे हैं.

गौरतलब है आखिरी बार दिल्ली में पेट्रोल 8 दिसंबर को सस्ता हुआ था, उसके बाद से राजधानी में पेट्रोल-डीजल के दाम में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि, इस बीच कच्चे तेल के बाजार में गिरावट और बढ़ोतरी दौर जारी है. जिसके बाद कच्चा तेल 87 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है.

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया जाता है. आप भी प्रतिदिन घर बैठे पेट्रोल-डीजल के दाम आसानी से जान सकते हैं. आप इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड. अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें