छात्रों को हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच रेलवे ने स्थगित की एनटीपीसी लेवल-1 की परीक्षाएं
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली :  रेलवे ने छात्रों के हिंसक विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए एनटीपीसी और लेवल-1 की परीक्षाएं स्थगित कर दी है. यह जानकारी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बुधवार को दी. उन्होंने कहा कि  रेलवे ने इसके लिए एक समिति भी बनाई है, जो विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित परीक्षाओं में सफल और असफल होने वाले परीक्षार्थियों की शिकायतों की जांच करेगी.


रेल मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट
प्रवक्ता के मुताबिक, दोनों पक्षों की शिकायतें और चिंताएं सुनने के बाद समिति रेल मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपेगी. मंगलवार को रेलवे ने एक नोटिस जारी कर परीक्षार्थियों को चेतावनी दी थी कि प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ सहित अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों की रेलवे में भर्ती पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी जाएगी. यह चेतावनी बिहार में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी परीक्षार्थियों के रेलवे पटरियों पर धरने पर बैठने के मद्देनजर आई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें