जानिए किस कर्मचारियों की सैलरी में हुआ इजाफा
फाइल फ़ोटो


8 लाख से ज्‍यादा बैंक कर्मचारियों को होली का तोहफा मिल गया है। मार्च में उनकी सैलरी बढ़कर आएगी। उनके तिमाही महंगाई भत्‍ते को बढ़ा दिया गया है। यह बढ़ोतरी फरवरी, मार्च और अप्रैल के लिए है। Indian Bank Association के सर्कुलर के मुताबिक All India Average Consumer Price Index के आंकड़े आ गए हैं। इसमें दिसंबर 2021 में इंडेक्‍स में गिरावट रिकॉर्ड की गई है। नवंबर के मुकाबले यह गिरावट करीब 20 अंक की है। हालांकि महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। PO स्‍तर के बैंक कर्मचारी की सैलरी में 8000 रुपये सालाना से ज्‍यादा का हाइक आएगा।

DA Slabs का आंकड़ा-

IBA के HR डिपार्टमेंट के सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक औसत सीपीआई 8239.24 रहा है और इस हिसाब से DA Slabs का आंकड़ा 471 (8239 - 6352 = 1887/4 = 471 स्लैब) है। डीए का अंतिम तिमाही पेमेंट 434 स्लैब पर था। इसलिए फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 तिमाही के डीए पेमेंट के लिए 37 स्लैब की बढ़ोतरी हुई है।

फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 के लिए महंगाई भत्‍ता-

बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक फरवरी, मार्च और अप्रैल 2022 के महीनों के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को देय महंगाई भत्ते की दर वेतन का 32.97% होगी। इससे पहले November, December और जनवरी 2022 के महंगाई भत्‍ता 30.38 फीसद रहा था। पिछली बार महंगाई भत्‍ते में 37 Slabs की बढ़ोतरी हुई थी। उससे पहले अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर के लिए 30 slabs की बढ़ोतरी हुई थी।

अगर किसी Probationary Officer (Bank PO) की मंथली सैलरी 40 हजार रुपए महीना है तो उनकी बेसिक 27,500 रुपए महीना के आसपास होगी। DA में 2.5 फीसद से ज्‍यादा बढ़ोतरी से सैलरी पर हाइक मिलेगा। सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक Bank PO को पूरी सर्विस के दौरान 4 इंक्रीमेंट भी मिलते हैं। प्रमोशन के बाद अधिकतम बेसिक पे 42020 रुपए तक पहुंच जाती है।

कितना होगा सैलरी में इजाफा-

अगर किसी Probationary Officer (Bank PO) की मंथली सैलरी 40 हजार रुपए महीना है तो उनकी बेसिक 27,500 रुपए महीना के आसपास होगी। DA में 2.5 फीसद से ज्‍यादा बढ़ोतरी से सैलरी पर हाइक मिलेगा। सीनियर एडवाइजर बृजेश्‍वर शर्मा के मुताबिक Bank PO को पूरी सर्विस के दौरान 4 इंक्रीमेंट भी मिलते हैं। प्रमोशन के बाद अधिकतम बेसिक पे 42020 रुपए तक पहुंच जाती है।

अधिक बिज़नेस की खबरें