अगर आप भी रॉयल एनफील्ड हिमालयन या येज्दी एडवेंचर बाइक में से किसी एक को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें ये बात
फाइल फ़ोटो


भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड के बाइक्स की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इसको टक्कर देने के लिए येज्दी ने अपनी एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया था। येज्दी की एडवेंचर बाइक भी बाजार में ऑन डिमांड है। यह रॉयल एनफील्ड की हिमालयन को सीधी टक्कर देती है। ये दोनों ही भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर एडवेंचर बाइक हैं। वैसे तो रॉयल एनफील्ड हिमालयन और येजदी एडवेंचर दोनों ही हाई राइडिंग बाइक्स हैं, जिसको थ्रिल और एडवेंचर वाले लोग पसंद करते हैं। लेकिन हम आज इन दोनों की तुलना कर बताएंगे कि इन दोनों बाइक में कौन सी सबसे अच्छी है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन -

रॉयल एनफील्ड हिमालयन की बात करें, तो इसमें 411 सीसी सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इंजन को फाइव-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 24.31 पीएस की पावर और 32 एनएम का टार्क जनरेट करता है। पावर और टॉर्क आउटपुट के मामले में दोनों एडवेंचर मोटरसाइकिल एक-दूसरे के करीब हैं। वहीं, रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती कीमत 2,14,887 (एक्स शोरूम) है। येजदी एडवेंचर अपने समकक्ष हिमालयन और केटीएम को टक्कर देती है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 6 अलग-अलग कलर ऑप्शन पाइन ग्रीन, मिराज सिल्वर, ग्रेनाइट ब्लैक, रॉक रेड, लेक ब्लू और ग्रेवल ग्रे में उपलब्ध है।

येजदी एडवेंचर -

येजदी एडवेंचर मोटरसाइकिल में 334 सीसी सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं। यही इंजन येजदी द्वारा लॉन्च किए गए अन्य दो मॉडल स्क्रैम्बलर और रोडस्टर में यूज हुआ है। इसका इंजन 30.2 पीएस की पीक पावर और 29.9 एनएम अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। कीमत के मामले में येजदी एडवेंचर की कीमत हिमालयन से काफी कम है। इसके कीमत की बात करें तो येजदी एडवेंचर की कीमत 1,98,142 (एक्स शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो येजदी एडवेंचर तीन अलग-अलग ऑप्शन्स स्लिक सिल्वर, मैम्बो ब्लैक और रेंजर कैमो में अवेलेबल है।


अधिक बिज़नेस की खबरें