Bank Holidays : बैंक कल से चार दिनों तक रहेंगे बंद, देखें छुट्टी की लिस्ट
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली :  सोमवार से बैंक संबंधित किसी काम को कराने को लेकर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, कल शुरू होने वाले सप्ताह में लगातार चार दिन तक छुट्टी होने के चलते कामकाज ठप रहेगा. ऐसे में 17, 18, 19 और 20 मार्च को बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में रविवार की भी एक छुट्टी भी शामिल है.

सभी राज्यों के लिए अलग-अलग नियम
RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी.

कुल 13 दिन की थी छुट्टियां
बता दें कि मार्च महीने में बैंक में कुल 13 दिन की छुट्टी रहेगी, जिसमें 4 रविवार भी शामिल हैं. इसके अलावा ये छुट्टियों की लिस्ट राज्य के हिसाब से हैं.

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

17 मार्च: (होलिका दहन)- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
18 मार्च: (होली/धुलेटी/डोल जात्रा)- बेंगलुरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद रहेंगे.
19 मार्च: (होली/याओसांग का दूसरा दिन)- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद रहेंगे.
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें