Petrol-Diesel Price Hike Today : बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में लगातार दूसरे दिन बुधवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पांच राज्यों में चुनाव सम्पन्न होने के कुछ ही दिन बाद पेट्रोल-डीजल पर मिलने वाली राहत बंद हो गई थी. जिसके बाद आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं. इससे पहले भी सोमवार देर शाम को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे प्रति  का इजाफा किया था जो मंगलवार सुबह से प्रभावी हो गया था.


चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के नए दाम
नई कीमतें बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 97.01 रुपये प्रति लीटर व डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल की कीमत 111.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं, जबकि डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर व डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लोगों मिल रहा है. इसके अलावा, चेन्नई पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर व डीजल की 92.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इन शहरों में पेट्रोल और डी़जल के नए रेट 
दिल्ली -  पेट्रोल 97.01 और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई - पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.74 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई - पेट्रोल 102.96 रुपये और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता - पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर

रसोई गैस के दाम में 50 रुपए की बढ़ोत्तरी
 इससे पहले कल घर में इस्तेमाल होने वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर   की कीमतों वृद्धि की गई है. मंगलवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रूपये का इजाफा कर दिया.  जिसके बाद देश में घरेलू एलपीजी गैस लगभग 1,000 रूपये के करीब पहुंच गई है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें