Saturday Petrol-Diesel Price : बेकाबू हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतें, 5 दिन में 3.20 रुपये तक बढ़े दाम
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने शनिवार (26 मार्च) को एक बार फिर दोनों ईंधनों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है. इस हफ्ते चौथी बार पेट्रोल-डीजल के कीमत में इजाफा हुआ है. जिसके बाद चार दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.


तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के ताजा अपडेट में राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल जहां 97.81 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं, अब 80 पैसे की बढ़ोतरी के साथ इसकी कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल की कीमत पहले जहां 89.07 रुपये थी जो आज बढ़कर 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये प्रति लीटर थी जो शनिवार को 113.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल की कीमत 96.70 रुपये से बढ़कर अब  97.55 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. इसके साथ कई अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें