Gold Price Today : 51 हजार के निचले स्तर पर सोना के भाव, खरीदने का है सुनहरा मौका
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्‍ली : सोने चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है. शादी विवाह का सीजन चल रहा है, बावजूद उसके सोने की कीमतें निचले स्तर पर हैं. पिछले कुछ सत्र में बढ़त के बाद गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट दिखी है. ग्लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत आज नीचे आई है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर गुरुवार सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 67 रुपये गिरकर 50,752 रुपेय प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले सोने का रेट 50,840 के भाव पर खुला लेकिन बिकवाली की वजह से यह जल्‍द ही 0.13 फीसदी के नुकसान पर आ गया और भाव करीब 100 रुपये टूटकर 50,752 पर पहुंच गया. इससे पहले सोने का वायदा भाव 49 हजार से बढ़कर 51 हजार के पार पहुंचा था.

चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने की तरह आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज है. मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर सुबह चांदी का वायदा भाव 247 रुपये गिरकर 61,287 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इससे पहले चांदी का रेट 61,526 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था और बिकवाली की वजह से जल्‍द ही इसमें भी 0.40 फीसदी की गिरावट दिखने लगी और भाव 61,287 पर आ गया. चांदी भी पिछले कुछ सत्र में बढ़कर 62 हजार के पार पहुंच गई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें