Petrol Pump Dealer Strike : आज पेट्रोल-डीजल नहीं खरीदेंगे पेट्रोल पंप मालिक, 24 राज्यों ने किया बड़ा फैसला
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : मंगलवार को देशभर के करीब 70 हजार से ज्यादा पेट्रोल-पंप मालिक तेल विपणन कंपनियों से पेट्रोल-डीजल नहीं खरीदेंगे. दरअसल पंप मालिक का कहना है कि पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतें बढ़ने के बाद पेट्रोलियम कंपनियां ज्यादा फायदा ले रही हैं, लेकिन डीलर्स के कमीशन में इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है. इसी नाराजगी के चलते पंप मालिक आज तेल कंपनियों से तेल नहीं खरीदेंगे.

24 राज्यों ने किया ऐलान
बता दें कि कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर देश के 24 राज्यों के पेट्रोल पंप मालिकों ने ऐलान किया था कि मई महीने के आखिरी दिन वह इसका विरोध जताएंगे करेंगे. जिसे लेकर आज करीब 70 हजार पेट्रोल पंप मालिक विरोध जता रहे हैं. हालांकि, पेट्रोल पंपों के टैंक में तेल की कमी नहीं है. इसलिए पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति में किसी तरह की बाधा आने की आशंका नहीं है।

इन राज्यों में विरोध
ईंधन डीलर संगठनों ने 24 बड़े राज्यों में कंपनियों से तेल नहीं खरीदने का अपना विरोध जताया है. इनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नगालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम के अलावा उत्तर बंगाल और यूपी, मध्य प्रदेश के भी कई डीलर शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियों और डीलर संघों के बीच कमीशन को लेकर जो समझौता किया गया था उसके मुताबिक, पेट्रोल-डीजल डीलरों के मार्जिन में प्रत्येक छह माह में संशोधन किया जाना था, लेकिन बीते पांच साल यानी 2017 से इसमें संशोधन नहीं किया गया है. ऐसे में अब कमीशन बढ़ाने को लेकर उनकी मांग ने विरोध का रूप अख्तियार कर लिया है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें