Petrol-Diesel Price :  सोमवार को जारी हो गए पेट्रोल-डीजल के नए दाम, जाने अपने यहां के ताजा रेट
सांकेतिक तस्वीर


नई दिल्ली : सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. आज दोनों ईंधनों की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. गौरतलब है कि इससे पहले 21 मई को पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े थे.

क्या है आज का भाव?
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

सरकार ने दी बड़ी राहत
बता दें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइड ड्यूटी कम की थी. जिसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद कुछ राज्यों ने भी वैट कम किया. इसमें राजस्थान, केरल और महाराष्ट्र शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है. हफ्ते के पहले दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 120.57 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है., जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 119.73 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें