Gold Price Today : सरकार के एक फैसले के बाद सोना 1100 रुपये हुआ महंगा,चेक करें ताजा रेट
file photo


नई दिल्ली : सोने-चांदी के खरीददारों के लिए सरकार ने बड़ा झटका दिया है. दरअसल,  सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क में 5 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन में सोने की कीमत में जबरदस्त उछालदेखने को मिला है. आज सोने की कीमतों में करीब 3 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद सोने की कीमत में 1,100 रुपये बढ़ गए है. आज सोना वायदा 52 हजार के करीब आ गया  है.

क्या है सोने का आज का भाव?
मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की वायदा कीमत 1,103 रुपये बढ़कर 51,620 रुपये पर पहुंच गई, जबकि एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव 370 रुपये चढ़कर 58,700 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है. आपको बता दें कि इस समय सोना अपने दो महीने के हाई लेवल पर है.

सरकार ने आयात शुल्क बढ़ाया
दरअसल, आज सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में भारत दूसरा सबसे बड़ा सोने का आयातक देश है. ऐसे में अगर सरकार के इस बड़े फैसले का असर सोने की कीमत पर भी देखने को मिलेगा.

ग्‍लोबल मार्केट में बड़ी गिरावट
भारतीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में तेजी है , लेकिन वैश्विक बाजार में सोना सुस्त चल रहा है. अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर भाव आज सुबह 1,802.63 डॉलर प्रति औंस रहा, जो सत्र से 0.23 फीसदी नीचे है, जबकि चांदी का हाजिर भाव 20.1 डॉलर रहा जो अपने पिछले कारोबारी सत्र से 0.80 फीसदी सस्‍ता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें