Gold Price Hike : सोने की कीमतों आई तेजी, चांदी 57 हजार के पार, जाने 10 ग्राम गोल्ड की कीमत
File Photo


नई दिल्‍ली : लगातार दो दिन के गिरावट के बाद गुरुवार को सोने-चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा और सोने-चांदी की वायदा कीमत आज बढ़ गई. 

इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,661 रुपये के स्‍तर पर खुलकर हुई थी. सोने की मांग बढ़ने की वजह से जल्द ही इसकी कीमतों में उछाल दिखने लगा. सोना अपने पिछले बंद भाव से अभी 0.34 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है.

चांदी की भी चमक बढ़ी
सोने की तर्ज पर चांदी की वायदा कीमतों में भी आज सुबह तेजी देखी गई. एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 327 रुपये बढ़कर 57,053 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 57,177 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई थी, जो मांग घटने से नीचे आ गई लेकिन अब भी 57 हजार के ऊपर कीमत बनी हुई है. चांदी अभी अपने पिछले बंद भाव से 0.58 फीसदी उछाल पर ट्रेडिंग कर रही.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें