Petrol-Diesel Price Today : रविवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जाने आज का नया रेट
File Photo


सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार 10 जुलाई को पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. आज जारी नए रेट के मुताबिक भारत में दोनों ईंधनों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसके बाद आज 50वें दिन दोनों ईंधनों की कीमतें स्थिर हैं. इससे पहले 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता कर दिया था. 

कहां है सबसे महंगा और सस्ता पेट्रोल?
देश के पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता बिक रहा है. पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये प्रति लीटर, वहीं डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी है. 

जानें आपके शहर का भाव?

– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

रोजाना सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना 6 बजे बदल जाती हैं. आप घर बैठे ही अपने शहर के रेट जान सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल से एक SMS करना होगा. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें