Bank Holidays : अगस्त में बैंक इतने दिनों के लिए रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
File Photo


नई दिल्ली : बुधवार से पांच दिन बाद जुलाई का महीना खत्म होने वाला है. इसके बाद अगस्त महीना शुरू हो जाएगा. इस महीने कई छुट्टियां भी है. अगस्त में होने वाली प्रमुख छुट्टियों  मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार हैं, इसके चलते बैंकों में भी कई दिन छुट्टी रहेगी.

राज्यों और शहरों के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग
आरबीआई के मुताबिक ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के अनुसार होंगी. ऐसे में अगर आप भी अगस्त में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम की सोच रहे हैं तो फटाफट निपटा लीजिये. इससे आप परेशान होने से बच जाएंगे. कई बार लोगों को जानकारी नहीं होने पर छुट्टी वाले दिन भी बैंक पहुंच जाते हैं. आरबीआई की तरफ से जारी कैलेंडर में अगस्त में शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश लगातार 18 दिन बैंक बंद रहेंगे.

छुट्टी वाले दिन ऑनलाइन कर सकते हैं काम
आपको बता दें बैंकों की छुट्टियां होने पर हम किसी भी दिन घर बैठे ऑनलाइन मोड पर काम कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का यूज आप सभी दिनभर कर सकते हैं. इस महीने छह दिन शनिवार और रविवार की वीकली छुट्टी है. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के हिसाब से 12 छुट्टियां और हैं. यहां देखें अगस्त महीने की छुट्टी की लिस्ट...

राज्‍यों के ह‍िसाब से अगस्‍त में बैंकों की छुट्ट‍ियां

1 अगस्त - द्रुपका शे-जी (सिक्किम में छुट्टी)
7 अगस्त- रविवार (साप्‍ताह‍िक अवकाश)
8 अगस्त- मुहर्रम (जम्मू-कश्मीर में छुट्टी)
9 अगस्त- मुहर्रम (नई द‍िल्‍ली, लखनऊ, जयपुर, हैदराबाद, भोपाल, चेन्‍नई, कोलकाता, मुंबई, पटना, रायपुर, नागपुर और रांची आद‍ि में छुट्टी)
11 अगस्त- रक्षाबंधन (सभी राज्‍यों में छुट्टी)
12 अगस्त- रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ)
13 अगस्त- दूसरा शनिवार (अवकाश)
14 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त- पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में छुट्टी)
18 अगस्त- जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्त- श्रीकृष्ण जनमाष्‍टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर)
20 अगस्त- कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त- रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्त- चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक)

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें