महंगाई की एक और मार, इस जगह CNG की कीमत पेट्रोल से अधिक, बढ़े इतने दाम
File photo


नई दिल्ली : देश में लगातार दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. जिसके बाद मंगलवार को भी दोनों ईंधनों की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि इस दौरान CNG की कीमतों कई बार इजाफा हुआ है. हाल ये है कि कई जगहों पर CNG के दाम पेट्रोल की कीमत के बराबर पर पहुंच गए है. वहीं, कई जगह CNG के दाम पेट्रोल से अधिक पहुंच गए है.

दरअसल, ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश से देखने को मिल रहा है, जहां कभी सीएनजी के दाम पेट्रोल और डीजल से भी कम होते थे लेकिन अब सीएनजी भी लोगों को काफी महंगी पड़ रही है. कई जगहों पर मंगलवार को CNG के दाम बढ़े हैं. जिसका असर सीधा लोगों पर पड़ने वाला है.

सीएनजी के दाम बढ़े
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 96.57 रुपये है. वहीं डीजल यहां पर 89.76 रुपये में मिल रहा है. हालांकि यहां पर सीएनजी के दाम भी काफी बढ़ गए हैं. ग्रीन गैस लिमिटेड (GGL) ने रविवार को लखनऊ और उन्नाव में सीएनजी की कीमतों में प्रति किलो 5.3 रुपये की बढ़ोतरी की है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें