15 दिन बाद सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें प्रति 10 ग्राम गोल्‍ड का ताजा रेट
File Photo


नई दिल्ली : पिछले एक महीने से सोने-चांदी की लगातार बढ़ रही कीमतों पर आज ब्रेक लग गया है.  सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों 200 रूपये तक गिरावट दर्ज की गई है. गौरतलब है  प‍िछले द‍िनों सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क बढ़ा द‍िया था. जिसके बाद जुलाई के पहले हफ्ते से सोने के भाव में तेजी देखी जा रही थी, प‍िछले द‍िनों ये बढ़कर 52 हजार के पार चला गया. 

बता दें कि शुक्रवार सुबह सर्राफा बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में ग‍िरावट देखी गई.लगातार 15 द‍िन बाद सोने का भाव 52 हजार रुपये के नीचे आया है. इससे पहले 3 अगस्‍त को रेट 52 हजार के नीचे था. विषेशज्ञों की माने तो आने वाले दिनों में सोने के भाव अभी और ऊपर जाने की संभावना है

चांदी 1034 रुपये तक गिरी 

कारोबारी सप्‍ताह के आख‍िरी द‍िन शुक्रवार को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 213 रुपये ग‍िरकर 51868 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर चल रहा है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से शुक्रवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 51868 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं एक क‍िलो चांदी का रेट 1034 रुपये ग‍िरकर 56064 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर आ गया.

सोने और चांदी का MCX पर रेट
मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज पर भी आज सोने चांदी के रेट में ग‍िरावट देखने को मिला है. शुक्रवार को सोना और चांदी लाल न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली ग‍िरावट के साथ 51,565 रुपये पर देखा गया. स‍िल्‍वर में 0.75 प्रत‍िशत की ग‍िरावट देखी गई और यह ग‍िरकर 56018 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें