Hero Splendor देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक, कीमत बेहद कम
हीरो स्प्लेंडर


नई दिल्ली : देश में बहुत से लोग बाइक के शौकीन होते हैं. कोई महंगी तो कोई माइलेज वाली गाड़ी की तरफ भागता है. साफ है माइलेज वाली गाड़ी माध्यमवर्गी के लोग खरीदतें है. इससे इनकी भागदौड़ करने में आराम मिलता है. ज्यादातर ग्राहक ऐसी गाड़ी देखते हैं जो कीमत में कम और बढ़िया माइलेज देती हो और सालों साल तक उसमे किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.

इस तरह की गाड़ियां बेहद कम हैं, जिसकी वजह से ग्राहक किसी भी गाड़ी की ओर अपना रुख कर लेते हैं. पिछले महीने यानी जुलाई में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है. जुलाई 2022 में हीरो की एक मोटरसाइकिल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही. इस बाइक को लाखों लोगों ने खरीदा है. इसकी बाइक की खासियत ये है कि इसका रेट भी काफी कम है. 

जुलाई महीने में हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है.  जुलाई में  हीरो स्प्लेंडर की  कुल 2,50,409 यूनिट्स की बिक्री हुई है. लगभग इतना ही बिक्री पिछले साल जुलाई में भी देखने को मिली थी. इससे साफ पता चलता है कि हीरो स्प्लेंडर लगातार देश की नंबर वन बाइक बनी हुई है. प्रतिदिन इस बाइक की 8,347 यूनिट्स बिक रही हैं. 

Hero Splendor की कीमत
बता दें कि कंपनी हीरो स्प्लेंडर को अलग-अलग इंजन ऑप्शन के साथ बेचती है. इसका सबसे पॉपुलर और किफायती मॉडल Hero Splendor Plus है. इसकी कीमत 70,658 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. इसके अलावा कंपनी के पास Super Splendor, Splendor ismart, Splendor+ Xtec जैसे मॉडल्स भी उपलब्ध हैं.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें