रिलायंस को शेयर मार्केट में बड़ा नुकसान, एक झटके में 12883 करोड़ रुपये डूबे
File Photo


शेयर बाजार में हर कारोबारी को किसी न किसी दिन ख़राब दौर से गुरजना पड़ता है. शेयर बाजार कभी नीचे जाता है तो कभी ऊपर भी जाता है. इस बीच किसी कंपनी के भाव घटते और बढ़ते रहते हैं, जिसका काफी असर भी उस कंपनी और शेयर बाजार पर पड़ता है. वहीं पिछले हफ्ते शेयर बाजार में शीर्ष 10 में पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 30,737.51 करोड़ रुपये घट गया, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. वहीं LIC के शेयरों में फायदा देखने को मिला है. बीते सप्ताह में सेंसेक्स 183.37 अंक या 0.30 फीसदी चढ़ा.

इनको हुआ नुकसान
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई. दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लाभ में रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का बाजार पूंजीकरण 12,883.7 करोड़ रुपये घटकर 17,68,144.77 करोड़ रुपये रह गया.

बाजार पूंजीकरण गिरा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 9,147.73 करोड़ रुपये गिरकर 4,64,436.79 करोड़ रुपये रह गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मूल्यांकन 5,323.92 करोड़ रुपये घटकर 12,38,680.37 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 2,922.03 करोड़ रुपये घटकर 6,05,807.09 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 460.13 करोड़ रुपये घटकर 4,42,035.99 करोड़ रुपये रह गया.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें