अभी स्थिर रहेंगे पेट्रोल-डीजल के भाव? जानें अन्य महानगरों का ताजा भाव
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. महाराष्ट्र को छोड़ दें तो अन्य सभी राज्यों में पिछले कई महीनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गौरतलब है मई में केंद्र सरकार ने तेल की कीमत पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी थी. इसी तरह जुलाई में महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करके राज्‍य के लोगों को मामूली राहत दी थी.

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (सोमवार) को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये जबकि एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर है. पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल है. जहां पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है. जानें अन्य  महानगरों में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव?

जानें अन्य शहरों में क्या हैं तेल की कीमतें...

जयपुर

पेट्रोल 108.48 रुपये प्रति लीटर
डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
अजमेर

पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर
डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर
नोएडा

पेट्रोल 96.57 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
भोपाल

पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 93.90 रुपये प्रति लीटर

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें