Today Petrol Diesel Prices : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी बरकरार, पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी जारी है। शुरुआती कारोबार में ब्रेंड क्रूड 101.86 डॉलर प्रति बैरल पर और डब्ल्यूटीआई क्रूड 94.14 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब की इस चेतावनी के बाद कि ओपेक देश कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती कर सकते हैं। कच्चा तेल तीन हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज ब्रेंट क्रूड 0.57 फीसदी यानी 0.58 डॉलर उछलकर 101.86 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.83 फीसदी यानी 0.77 डॉलर की तेजी के साथ 94.14 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। दरअसल हाल के दिनों में कच्चे तेल की कीमत में काफी उठापटक देखी जा रही है। इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल का दाम घरेलू बाजार में पिछले 7 अप्रैल से स्थिर है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें