राहत : महीने के पहले दिन LPG सिलेंडर 100 रुपये हुआ सस्ता, जानें नई कीमतों का रेट
File Photo


नई दिल्ली : महंगाई की मार झेल रही जनता को सितंबर महीने की पहली तारीख मामूली राहत मिली है. गुरुवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की है. हालांकि ये दाम सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर पर कम हुए हैं. वहीं 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर अपने पुराने दामों के पर मिल रहा है.

इंडियन ऑयल के मुताबिक राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये, कोलकाता में 100 रुपये, मुंबई में 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में हुई कटौती का लाभ पूरे भारत में सबको मिलेगा. गौरतलब है इससे पहले अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 36 रुपये कटौती की गई थी.

देखें कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर नई कीमत
इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1885 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1976.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1995.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले यह 2095.50 रुपये में मिल रहा था. इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटकर अब 1844 रुपये और चेन्नई में 2045 रुपये रह गई है.

घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से नहीं हुआ बदलाव
इससे पहले 6 जुलाई के बाद से घरेलू सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडेन सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1053 रुपये होगी. कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052 और चेन्नई में 1068 रुपये कीमत होगी.

1 अगस्त को भी कम हुए थे दाम
गैस कंपनियां महीने की हर 1 तारीख को सिलेंडर के दाम तय करती हैं. इससे पहले अगस्त में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 36 रुपये कटौती की गई थी. दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले 2012.50 पैसे थी, इस कटौती के बाद कीमत 1976.50 रुपये रह गई थी.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें