IPO लाने के पूरे मूड में है आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज़
आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैलाश लाल ताराचंदानी ने कहा कि कंपनी शुरू में भारतीय बाजार पर ध्यानकेंद्रित करेगी


नई दिल्ली:-आईनॉक्स विंड की सहायक कंपनी आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज अपनी विस्तार योजनाओं के लिए 740 करोड़ रुपयेजुटाने के लिए इस साल अक्टूबर तक अपनी इनिशियल पब्लिक ऑफ़रिंग (आईपीओ) लाने की योजना बना रही है।

यह आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज का सार्वजनिक होने का दूसरा प्रयास है।  फरवरी में, कंपनी ने बाजार नियामक सेबी के साथ अपने प्रस्तावित आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया था। 

ताराचंदानी ने स्वयं की पुष्टि 

आईनॉक्स विंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैलाश लाल ताराचंदानी ने कहा कि कंपनी शुरू में भारतीय बाजार पर ध्यानकेंद्रित करेगी और इस देश में खुद को स्थापित करने के बाद विदेशी बाजार का दोहन करने की योजना बना रही है।

गुजरात के राजमोल में अपने प्लांट के दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए, ताराचंदानी ने कहा कि कंपनी "अगले 30 से 45 दिनोंमें" अपना आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है॥


अधिक बिज़नेस की खबरें