लखनऊ-बनारस इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें आज से 3 अक्टूबर तक निरस्त
File Photo


लखनऊ :  रेलवे ने प्रतापगढ़ में यार्ड निर्माण (रिमॉडलिंग) के चलते लखनऊ-बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस (15108/15107) सहित अप-डाउन में चलने वाली कई ट्रेनों को गुरुवार से तीन अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में  बदलाव  किया गया है जिसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना  करना पद रहा है

रेलवे मुताबिक, प्रतापगढ़ में यार्ड निर्माण के चलते लखनऊ-बनारस-लखनऊ एक्सप्रेस अप-डाउन में गुरुवार से तीन अक्टूबर तक, लखनऊ-कासगंज पैसेंजर 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक, कासगंज-लखनऊ पैसेंजर 23 सितम्बर से चार अक्टूबर तक, वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक, बहराइच-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से चार अक्टूबर तक,वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक, प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक, कानपुर-प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक्सप्रेस 22 सितम्बर से दो अक्टूबर तक, वाराणसी-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस अप-डाउन में 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक, प्रतापगढ़-वाराणसी एक्सप्रेस 23 सितम्बर से चार अक्टूबर तक, प्रयागराज-अयोध्या एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक,प्रयागराज संगम-लखनऊ एक्सप्रेस अप-डाउन में 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक और झांसी-लखनऊ एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक निरस्त रहेंगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 25, 27 सितम्बर व दो अक्टूबर को रायबरेली तक जाएगी। प्रतापगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 27,29 सितम्बर व तीन अक्टूबर को रायबरेली से चलेगी। प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक और दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस दो अक्टूबर तक रायबरेली से प्रतापगढ़ के बीच निरस्त रहेगी। भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस 23,25,27,30 सितम्बर व दो अक्टूबर को लखनऊ तक आएगी। यह ट्रेन 24,26,28 सितम्बर और एक व तीन अक्टूबर को लखनऊ से चलेगी।

इसके अलावा कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22, 27 सितबर व एक अक्टूबर तक चलाई जाएगी। अमृतसर दुर्गियाना-कोलकाता एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-सुल्तानपुर-जाफराबाद-वाराणसी के रास्ते 22, 26, 29 सितम्बर व तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी। पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्स अप-डाउन में बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 24, 27 सितम्बर व एक अक्टूबर को चलाई जाएगी। यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस बदले मार्ग फाफामऊ-ऊंचाहार-रायबरेली के रास्ते 26 सितम्बर को चलाई जाएगी। पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 23, 25, 27, 30 व दो अक्टूबर को चलाई जाएगी। दानापुर-आनंद विहार एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी-जाफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी। आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस बदले मार्ग लखनऊ-जाफराबाद-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते 22 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें