दिवाली से पहले Ola कंपनी ने लांच सबसे सस्ता Electric Scooter, सिर्फ इतने रुपये में कर सकते हैं बुक
Ola S1 Air


नई दिल्ली : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला ने दिवाली से पहले अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ola S1 Air नाम दिया गया है. यह Ola S1 स्कूटर का ही किफायती वर्जन है. इसमें आपको 100KM से ज्यादा की रेंज मिलने वाली है. स्कूटर की बुकिंग मात्र 999 रुपये में की जा सकेगी. दिवाली के खास मौके पर कंपनी ने इस स्कूटर पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट देने का भी ऐलान किया है.

कीमत और बुकिंग
इससे पहले 2022 ओला एस1 एयर वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) रुपये रखी गई है. यह कंपनी के OLA S1 से 20,000 रुपये और S1 Pro से 50,000 रुपये सस्ता है. हालांकि यह कीमत खास दिवाली के लिए है और 24 अक्टूबर तक वैलिड है. इसके बाद कीमत बढ़ाकर 84,999 रुपये कर दी जाएगी. इसे 999 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है. स्कूटर की डिलीवरी अगले साल अप्रैल तक शुरू होगी.

बैटरी और रेंज
नए ओला एस1 एयर में 2.5 kWh बैटरी पैक दिया गया है. इसमें ARAI-सर्टिफाइड 101KM की रेंज मिलेंगी. हालांकि रियल-वर्ल्ड में 76 किमी. की रेंज का दावा किया जा रहा है. इसकी टॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है. यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 4.3 सेकंड में पा लेता है. स्कूटर के साथ 500W पोर्टेबल चार्जर दिया जा रहा है, जिसके जरिए 4.5 घंटे में इसे फुल चार्ज किया जा सकेगा.

फीचर्स
इस स्कूटर में इसमें डुअल-टोन पेंट फिनिश के साथ एक नया फ्लैट फुटबोर्ड, नया रियर ग्रैब हैंडल और एक अपडेटेड सिंगल-सीट मिलती है. इसके अलावा स्कूटर में रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, इको एंड स्पोर्ट्स मोड, म्यूजिक प्लेबैक और 34 लीटर बूट स्पेस जैसे फीचर्स हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें