Petrol Price Today: कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट, पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन कच्चा तेल 96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है. इसके बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

पांच महीने से एक ही स्‍तर पर कायम रेट
घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट प‍िछले पांच महीने से ज्‍यादा समय बीतने के बाद भी स्थिर हैं. गुरुवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 89 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 95.36 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. हालांक‍ि इससे पहले 1 नवंबर से पेट्रोल-डीजल में 40 पैसे प्रत‍ि लीटर की कटौती की बात कही गई थी. लेक‍िन बाद में इसे लागू नहीं क‍िया गया. खबर तो यह भी थी क‍ि कंपन‍ियां तेल में 2 रुपये प्रत‍ि लीटर तक की कटौती करेंगे लेक‍िन इसे कई चरणों में लागू क‍िया जाएगा.

शहर और तेल की कीमत
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुरुआती कारोबार में आज ब्रेंट क्रूड 95.80 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, यूएस वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 89.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत पिछले 3 महीने से ज्यादा समय से स्थिर है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें