बढ़ती महंगाई के खिलाफ रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की विशेष बैठक शुरू
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास


नई दिल्ली : देश ने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की विशेष बैठक शुरू हो गई है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में गुरुवार को हो रही इस बैठक में देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को भेजी जाने वाली रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा होगी।

सूत्रों के मुताबिक एमपीसी की इस विशेष बैठक में तैयार रिपोर्ट सरकार को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के तहत सौंपी जाएगी। इस बैठक में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास के अलावा आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्रा और आरबीआई के कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन भी शामिल हैं।

एमपीसी की बैठक में तैयार होने वाली इस रिपोर्ट में बताया जाएगा कि इस वर्ष जनवरी से लगातार तीन तिमाहियों में वह खुदरा महंगाई दर को छह फीसदी की संतोषजनक सीमा से नीचे रखने में क्यों विफल रही है। दरअसल, छह साल पहले एमपीसी का गठन होने के बाद पहली बार आरबीआई लगातार नौ महीनों तक महंगाई को निर्धारित दायरे में नहीं रख पाने पर एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगा।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें