Petrol Price Hike : इन शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने यहां का अपडेट
File Photo


नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. वहीं घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. शुक्रवार (11 नवम्बर ) को दिल्ली समेत अन्य महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर हैं. इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा जैसे शहर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें में गिरावट देखने को मिली है.

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सस्ता हुआ पेट्रोल
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल का भाव 29 पैसे गिरकर 96.65 रुपये लीटर और डीजल का भाव 29 पैसे गिरकर 89.82 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. इसके अलावा गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमतों में 18 पैसे का उछाल देखने को मिला है, जिसके बाद यहां पर 1 लीटर तेल का भाव 96.58 रुपये लीटर पहुंच गया.

महानगरों में चेक करें पेट्रोल-डीजल का भाव-
>> दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

प्रतिदिन सुबह 6 बजे जारी होती हैं नई कीमतें
बता दें कि पेट्रोल-डीजल के नए रेट रोजाना सुबह 6 बजे जारी होती है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

इस तरह चेक करें अपने शहर के रेट्स
इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. इसके अलावा बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें