Bank Holiday : दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की सूची, देखें लिस्ट
File Photo


नई दिल्ली : दिसंबर महीने में बैंक कर्मचारी 13 दिन कामकाज से पूरी तरह दूर रहेंगे. ऐसे में बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम हो जल्द निपटा लें. आपको बताते चलें कि इन 13 छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा रविवार की साप्ताहिक छुट्टी को भी शामिल किया गया है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंकों में होने वाली छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. दिसंबर में अलग-अलग राज्यों के बैंकों में कुल 13 दिन अवकाश रहेगा. दरअसल देश में बैंक किस दिन बंद रहेंगे. इसकी सूची आरबीआई की ओर से जारी की जाती है.

इस सूची के मुताबिक दिसंबर में सिर्फ आठ दिन ही बैंक बंद हैं, लेकिन महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और प्रत्येक रविवार को भी बैंक बंद होते हैं. ऐसे में बैंकों की कुल छुट्टियां 13 हो जाती हैं. इन छुट्टियों के दौरान उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवा पहले की तरह ही चालू रहेगी. इसके साथ ही एटीएम की सर्विस भी चालू रहेगी.

छुट्टियों की लिस्ट


03 दिसंबर : शनिवार को सेंट जेवियर फीस्ट। गोवा में बैंक बंद रहेंगे.

04 दिसंबर : महीने का पहला रविवार। साप्ताहिक अवकाश की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

10 दिसंबर : महीने का दूसरा शनिवार। इस वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

11 दिसंबर : महीने का दूसरा रविवार। साप्ताहिक अवकाश की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

12 दिसंबर : सोमवार। पा-तगान नेंगमिंजा संगम। मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

18 दिसंबर :  महीने का तीसरा रविवार। साप्ताहिक अवकाश की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

19 दिसंबर:  सोमवार- गोवा लिबरेशन डे। इस वजह से गोवा में बैंक बंद रहेंगे.

24 दिसंबर : महीने का चौथा शनिवार। क्रिसमम। पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

25 दिसंबर :  महीने का चौथा रविवार। साप्ताहिक अवकाश की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

26 दिसंबर : सोमवार। क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग के अवसर पर मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

29 दिसंबर :  गुरुवार- गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती। चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.

30 दिसंबर : शुक्रवार- कियांग नंगवाह। मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

31 दिसंबर : शनिवार- नए साल की पूर्व संध्या पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें