आखिर क्यों बंद रहता है एसबीआई शाखा हल्लौर प्रबंधक प्रसून कुमार का कक्ष, इसका रहस्य क्या है?
एसबीआई शाखा हल्लौर प्रबंधक प्रसून कुमार का कक्ष


सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा हल्लौर) शाखा प्रबंधक के केबिन का मुख्य द्वार प्रतिदिन बंद रहता है जिसके चलते खाता धारकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।अगर किसी प्रकार की कोई भी समस्या का निदान करवाना हो तो खाता धारक अंदर बाहर भटकता रहता है उसे कोई संतोष जनक उत्तर नही मिल पाता है।  विश्वस्त सूत्रों द्वारा पता चला है की बैंक के दलालों का काम पिछले दरवाजे से हो जाता है ।

अगर प्रबंधक प्रसून कुमार के केबिन का मुख्य द्वार इसी तरह से बंद रहा तो मुश्किलें बढ़ती जायेंगी और खाता धारकों का विश्वास बैंक से उठ जाएगा ।भारत देश में इकलौता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही ऐसा बैंक है जिसपे लोगों का भरोसा है।क्योंकि वर्षो पहले फाइनेंस कंपनियों का दौर था लोग अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिए इन कंपनियों में अपना पैसा निवेश करते थे ।लेकिन उसका परिणाम बहुत ही भयानक हुआ।ये सब कंपनिया भोली भाली जनता का पैसा लेकर फरार हो गई।

अभी लोग भयानक सपने से पूरी तरह से जाग भी नही पाए थे की सहारा बैंक के रूप में अपना खंभा गाड़ चुका था इसमें लोग अपना भविष्य देखने लगे ।लेकिन इस बैंक ने लोगो का पैसा रोक लिया ,और बची कुची कसर इसने निकाली लोगों को दिवालिया बना दिया।भोली भाली जनता एक बार फिर जागते हुए लुट गई। ले दे के अब डाक खाना और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही बचा है जिसपे जनता का विश्वास बाकी बचा है ।अगर प्रबंधक के केबिन का मुख्य द्वार इसी तरह से बंद रहा तो भोले भाले खाता धारक अपनी समस्या का निस्तारण किसके द्वारा करवाएंगे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें