नए साल के पहले दिन एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका, 25 रुपये महंगा हुआ सिलेंडर
File Photo


नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं विपणन कंपनियों ने नए साल के पहले दिन एलपीजी उपभोक्ताओं को जोरदार झटका देते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये प्रति तक का इजाफा किया है. हालांकि, इस दौरान घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. 

राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1769 रुपये, कोलकाता में 1870 रुपये, मुंबई में 1721 रुपये और चेन्नई में 1917 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि इससे पहले तेल कंपनियों ने नवंबर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 115.50 रुपये की कटौती की थी.

कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है. आखिरी बार 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई, 2022 को बदलाव गया था. फिलहाल राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 1053 रुपये, मुंबई में 1052.5 रुपये, कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.5 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से मिल रहा है.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 


अधिक बिज़नेस की खबरें