Gold Price : सोने-चांदी के दाम में गिरावट, जाने प्रति दस ग्राम की लेटेस्ट कीमत
File Photo


सोने-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद सोना खरीदने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका भी है. सोने की कीमतों में गिरावट के बाद सोने का भाव 56,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बंद हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. आइए चेक करें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का भाव क्या है-

कितना सस्ता हुआ सोना
राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,082 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,187 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

चांदी 500 रुपये से ज्यादा हुई सस्ती
इसके अलावा चांदी की कीमतों की बात करें तो आज सिल्वर की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत भी 572 रुपये की गिरावट के साथ 68,754 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.

ग्लोबल मार्केट में क्या है भाव?
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो विदेशी बाजारों में सोना 1,883 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रुख के साथ कारोबार कर रहा था जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.67 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है) 

अधिक बिज़नेस की खबरें