2000 के नोट को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 30 सितंबर कर लें इस्तेमाल, फिर...
File photo


नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. साल 2016 में नोटबंदी के बाद एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार ने  2000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर रहा है. रिजर्व बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसका लीगल टेंडर तो रहेगा, लेकिन इसे सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा. ऐसे 2000 रुपए के नोट हो तो 30 सितंबर तक बैंक में बदलवा सकते हैं. 

2016 में चलन में आये थे 500 कर 2000 के नोट
आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी और कहा कि 2000 रुपये के नोटों को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया जाएगा. क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि 2016 में नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नोटों को चलन में शामिल किया गया था.

एक बार में बदल सकते हैं 20,000 रुपये
RBI के मुताबिक, 23 मई 2023 के बाद से आप अधिकतम 20 हजार रुपये तक के नोटों को बदल सकते हैं. बैंक के अन्य काम प्रभावित न हो इसी वजह से आरबीआई ने यह फैसला लिया है. 

2019 से 2000 के नोट  बंद 
ज्ञात हो कि 8 नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद में सरकार ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट छापना शुरू किया था. जिसके बाद 500 और 2000 रुपये के नोट चलन में आ गए थे. लेकिन बीते कई सालों से  आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट छापने बंद कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2019 से लेकर 2023 तक एक भी 2000 रुपये का नोट नहीं छापा गया है. 

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें