पेट्रोल पंपो पर पांच गुना बढ़ी 2000 के नोटों की आवक, 100 का तेल डलवाने वाला भी दे रहा दो हजार का नोट
File Photo


नई दिल्ली : जबसे रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने 2000  चलन से बाहर करने का ऐलान हुआ है उसके बाद से पेट्रोल पंप पर 2000 के नोटों की झड़ी लग गई है. तीन के अंदर पेट्रोल पंप पर 2 हजार के नोटों का आवागमन तेजी से बढ़ा है. देश के कई शहरों में ग्राहकों की तरफ से इस मूल्य वर्ग के नोटों में भुगतान कम से कम पांच गुना बढ़ गया है. पेट्रोल पंप संचालकों के संगठन के शीर्ष पदाधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.

नोटों की आवक पांच गुना तक बढ़ी
इंदौर पेट्रोल-पम्प डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह वासु ने बताया, ‘पेट्रोल पम्प पर ईंधन भरवाने के भुगतान के लिए ग्राहकों की तरफ से हमें दिए जाने वाले 2,000 रुपये के नोटों की आवक पहले के मुकाबले कम से कम पांच गुना बढ़ गई है. लेकिन यह हमारे लिए किसी चिंता का सबब नहीं है क्योंकि बैंकों में इन नोटों को आसानी से बदला जा सकता है.’

खुल्ले पैसों की खास समस्या नहीं
वासु ने बताया कि कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो अपने दोपहिया वाहन में केवल 100 रुपये का ईंधन भरवाने के बदले पेट्रोल पम्प संचालकों को 2,000 रुपये के नोट से भुगतान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'चूंकि इन दिनों ज्यादातर ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जाता है, इसलिए पेट्रोल पम्पों पर खुल्ले पैसों की खास समस्या नहीं है.'


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें