घरेलू शेयर बाजार में दिखा ग्लोबल मार्केट में तेजी का असर, सेंसेक्स और निफ्टी में हरियाली
File Photo


नई दिल्ली : ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज घरेलू शेयर बाजार में भी नजर आ रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार में आई तेजी के बाद फिलहाल घरेलू बाजार में मुनाफा वसूली का दबाव बन गया है। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.56 प्रतिशत और निफ्टी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी और इंडसइंड बैंक के शेयर 3.33 प्रतिशत से लेकर 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, सन फार्मास्युटिकल्स, डिवीज लेबोरेट्रीज, सिप्ला और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 3.85 प्रतिशत से लेकर 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,980 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,341 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 639 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 299.85 अंक की बढ़त के साथ 62,801.54 अंक के स्तर पर खुला। ग्लोबल सपोर्ट के कारण हुई खरीदारी की वजह से कुछ ही देर में ये सूचकांक करीब 525 अंक उछल कर 63,000 अंक के स्तर को पार कर गया। लेकिन इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक ने गोता लगा दिया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 348.85 अंक की मजबूती के साथ 62,850.54 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें