हुरुन इंडिया की साल 2024 की रिच लिस्ट में बड़े-बड़े बिजनेसमैन के साथ किंग खान ने भी जगह बनाई थी। वहीं अब फॉर्च्युन इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख ने कोई 5 या 10 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 92 करोड़ रुपये टैक्स में भरा है। हालांकि, इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक ने जगह बनाई है।
साल 2023 में एक-एक कर लगातार 'पठान', 'जवान' के बाद 'डंकी' जैसी फिल्म दे चुके शाहरुख देश के टॉप टैक्स पे करने वाले सिलेब्रिटी बन चुके हैं। हालांकि, यह केवल फिल्मों से हुई कमाई पर नहीं बल्कि इसके अलावा कई ब्रैंड वेंचर्स और बिजनेस से होनेवाली उनकी इनकम भी शामिल है।
सलमान खान से लेकर अमिताभ तक टॉप 5 में हैं शामिल
देश के टॉप 5 सिलेब्रिटीज़ की बात करें तो दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार थलपति विजय हैं। फॉर्च्युन इंडिया द्वारा जारी टैक्सपेयर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय ने फाइनैंशल ईयर 2023-24 के दौरान 80 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। इसके बाद नंबर है बॉलीवुड के चहेते सुपरस्टार सलमान खान का, जो तीसरे नंबर पर हैं। बताया जा रहा है कि सलमान ने इस फाइनैंशियल ईयर के लिए 75 करोड़ रुपए टैक्स भरे हैं।
सबसे ज्यादा टैक्स भरने वालों में चौथे नंबर पर बिग बी
इन सितारों के अलावा बॉलीवुड के टॉप सुपरस्टार और इस साल 'कल्कि 2898एडी' जैसी हिट फिल्म दे चुके अमिताभ बच्चन ने भी जगह बना ली है। बिग बी सबसे अधिक टैक्स पे करने वाले सितारों मे चौथे नंबर पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इस फाइनैंशियल ईयर में 71 करोड़ रुपए टैक्स पे किया है। वहीं पांचवे नंबर पर क्रिकेटर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 66 करोड़ का टैक्स 2024 में भरा है।
रणबीर कपूर ने भी बनाई है जगह
इस लिस्ट में कई और फिल्मी सितारों के नाम शामिल हैं। ज्यादा टैक्स भरने वालों में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन पांचवे नंबर पर हैं और बताया जा रहा है कि उन्होंने कुल 42 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। वहीं उनके बाद रणबीर कपूर का नाम है, जिनके बारे में बताया गया है कि उन्होंने साल 2023-24 के फाइनैंशियल ईयर में 36 करोड़ रुपये टैक्स भरे हैं और छठे नंबर पर हैं।
शाहिद से ऊपर नजर आ रही हैं करीना, कपिल शर्मा भी लिस्ट में
इसके बाद सातवें नंबर पर ऋतिक रोशन का नाम है जिन्होंने 28 करोड़ रुपये टैक्स भरे हैं। टीवी एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई है और 26 करोड़ रुपये टैक्स जमा करते हुए वो इस लिस्ट में आठवें नंबर पर नजर आए हैं। बात अगर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की करें तो इस लिस्ट में पहला नाम करीना कपूर का है जिन्होंने 20 करोड़ टैक्स अदा करते हुए नौवें नंबर पर जगह बनाई है। शाहिद कपूर करीना से एक पायदान नीचे हैं और उन्होंने 14 करोड़ रुपये टैक्स भरकर 10वें नंबर पर नजर आए हैं। हालांकि, 'पुष्पा' एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी 14 करोड़ टैक्स भरकर 10वें नंबर पर ही जगह बनाई है।
कटरीना और कियारा का भी नाम, सबसे नीचे आमिर खान
इनके बाद जिन सितारों का नाम है उनमें कियारा आडवाणी (12 करोड़ टैक्स), कटरीना कैफ ( 11 करोड़ टैक्स) और आमिर खान (11 करोड़ रुपए) टैक्स जमा किए हैं।