हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, यूपी में भी थोड़ी राहत
File Photo


नई दिल्ली :  अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में की कीमतों में फिर से नरमी देखने को मिल रही है. क्रूड की कीमत गुरुवार को  70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गई हैं. वहीं, ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर कारोबार कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों का पेट्रोल-डीजल के दामों पर असर पड़ता है. 

हालांकि, भारत में ईंधन की कीमतों में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आया है. सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए हैं. देश के चारों महानगरों में से सिर्फ चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें कम हुईं हैं, जबकि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ईंधन की कीमतें स्थिर हैं. 

वहीं, छत्तीसगढ़, दमन और द्वीप और गोवा समेत कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. उधर, आंध्र प्रदेश और बिहार के अलावा कुछ राज्यों में पेट्रोल के दाम कम हुए हैं. विधानसभा चुनाव के बीच हरियाणा में पेट्रोल की कीमते में 0.13 पैसों की कमी आई है और 95.54 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी दाम घटे हैं. आइये जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में क्या हैं कीमतें

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में नए रेट

– गुरुग्राम में पेट्रोल 94.90 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

–गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 94.56 रुपये और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक बिज़नेस की खबरें