<
Happy Maha Shivratri: इन प्यार भरे मैसेज से दें आज के दिन की शुभकामनाएं
फाइल फ़ोटो


यह ऐसा अद्भुत महापर्व है जिसके अनगिनत भाव, रूप और आयाम हैं, जो जीवन के शिवत्व का उत्सव बनाने के संकल्प के लिए प्रेरित करता है। भक्तगण आज के दिन व्रत रखते हैं, विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अराधना करते हैं। इस दिन को और ज्यादा खास बनाने के लिए आप आज टेक्स्ट, वॉट्सएप और फेसबुक के जरिए अपने प्रियजनों को ये प्यार भरे मैसेज भी भेज सकते हैं।


1. शिव की भक्ति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सुकून मिलता है,

जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,

उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।

2. भोले आएं आपके द्वार,

संग लेकर सारा परिवार,

करें आप पर खुशियों की बौछार,
आ जाए आपके जीवन में बहार।

3. शिव की बनी रहे आप पर छाया,

पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,

मिले आपको वो सब इस अपनी जिंदगी में,

जो कभी किसी ने भी न पाया।

4. आज जमा लो भांग का रंग,

आपकी जिंदगी बीते खुशियों के संग,

भगवान भोले की कृपा बरसे आप पर,
जीवन में भर जाए नई उमंग

5. भोले की भक्ति में डूब जाएंगे,

भोले के चरणों में शीश झुकाएंगे,

आज है शिवरात्रि का त्योहार,

आज शिव की महिमा का गुणगान गाएंगे।

6. करता करे न कर सकै,

शिव करै सो होय,

तीन लोक नौ खंड में,

शिव से बड़ा न कोय।
जय महाकाल

7. बाबा की तारीफ करें कैसे,

मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,

सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,

मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं।

8. काल भी तुम और महाकाल भी तुम,

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,

शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।

9. शिव ही सत्य है, शिव ही अनंत है,
शिव ही अनादि है, शिव ही भगवंत है,

शिव ही ओंकार है, शिव ही ब्रम्हा है,

शिव ही शक्ति है, शिव ही भक्ति है।

10. ऊं नमो शिवाय!

शिव शंकर की जटाओं से निकली है गंगा धार,

शिव शंकर के गले में शोभित है नागराज,

शिव शंकर के कमंडल में जीवन अमृत की धार,

शिव शंकर ने किया तांडव कहायं नटराज,

शिव के इस अतिशुभ दिन पाएं,
शिव शंकर का आशीर्वाद

11. भोले आए आपके द्वार,

भर दें जीवन में खुशियों की बहार,

ना रहे जीवन में कोई भी दुख,

हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।

12. कृपा जिनकी मेरे ऊपर,

तेवर भी उन्हीं का वरदान है,

शान से जीना सिखाया जिसने,

महाकाल उनका नाम है।

शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

अधिक धर्म कर्म की खबरें