विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में साथ नज़र आएंगे hrithik roshan और saif ali khan
फोटो




रिपोर्ट :- वैभव तिवारी , लखनऊ

आज कल बॉलीवुड में तो साउथ की फिल्मों का रीमेक बना बना के हिट का फार्मूला बन चुका है, बड़े बड़े फ़िल्म स्टार्ज़ ने अपने कैरियर में ऊंचाई के लिए, ज़्यादातर साउथ की फिल्मों का ही रीमेक कर कर के स्टार बने है, सुपरस्टार सलमान खान का तो पूरा कैरियर ही साउथ की फिल्मों पर निर्भर रहा है, वरना उसके पहले सलमान खान का क्या कैरियर था, ये तो हम सभी जानते है, यहां तक कि टाइगर श्रॉफ की सभी बड़ी हिट फिल्में, सभी साउथ का रीमेक है, अभी हाल ही में आई, शाहिद कपूर की फ़िल्म कबीर सिंह, जिसने उनके डूबते कैरियर को बचाया है, वह भी तेलुगु फ़िल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक ही थी। 

अभी कुछ समय पहले तमिल सिनेमा की superhit फ़िल्म विक्रम वेधा जिसमे R. माधवन और विजय सेतुपति साथ नज़र आये थे, उसके हिंदी में रीमेक का अनाउंसमेंट काफी समय से हो चुका है, और हर वक़्त कोई न कोई खबर आती रहती है

 अभी हाल ही में, खबर आई थी कि हृथिक रोशन ने विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक में काम करने के लिए हामी भर दी है, जिसमे वह विजय सेतुपति की भूमिका निभाएंगे, और वही जगह R माधवन का किरदार निभाने के लिए सैफ अली खान को साइन किया जाने वाला है।


इसमे एक बात और बाहर आई है, की सैफ अली खान ने पिछले साल आयी हिट फिल्म तानहाजी के सफल होने के बाद से अपनी फीस की रकम बढ़ा दी है, जिसमे उन्होंने फिल्म के मेकर्स से 10 करोड़ रुपय की भारी रकम मांगी है, सुनने में आया है कि इस फ़िल्म का निर्देशन नीरज पांडे करने वाले है, और इसी साल अप्रैल में उम्मीद है कि ये फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। आप को बता दें, तमिल वाले पार्ट को डायरेक्ट करने वाले पति पत्नी की जोड़ी पुष्कर और गायत्री भी इस फ़िल्म के हिंदी रीमेक के बनते समय इस पर पूरा ध्यान रक्खेंगे, की फ़िल्म में कुछ भी गलती न होने पाए

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें