शनाया कपूर के हॉट बेली डांस मूव्स हो रहे है वायरल
फोटो


रिपोर्ट :- वैभव तिवारी , लखनऊ


आज कल आये दिन फ़िल्म स्टार्ज़ के बच्चे, फिल्मों में आना शुरू कर रहे है, या कुछ आने की तैयारी में लगे हुए है, अनिल कपूर और बोनी कपूर की बेटियां तो वैसे भी फिल्मों में शिरकत कर चुकी है, सोनम कपूर और jhanvi कपूर ने अपना नाम फिल्मों में बना लिया है, तो अब कतार में लगी हुई है संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर, आज कल शनाया कपूर के बोलीवुड में डेब्यू होने के चर्चे चल रहे है, अभी हाल ही में, शनाया कपूर ने एक हॉट स फोटोशूट कराया था, जिस कारण वह सुर्खियों में आई थी, जिसमे उन्होंने पहली बार दुनिया को अपना बोल्ड और हॉट अंदाज दिखाया था, जिसमे उन्होंने स्विमिंग पूल में गोल्डन कलर की बिकिनी पहनी थी, और साथ ही साथ एक फोटो में पिंक कलर की लिंजरी भी पहना हुआ था।

अभी हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट डांस वीडियो पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने अपना एक और अंदाज़ दिखाया है, उस वीडियो में उन्होंने बेल्ली डांस किया है, जिसमे वह उसमे बेहतरीन तो लग ही रहीं है, पर साथ ही साथ, बहोत ज़्यादा हॉट नज़र आ रही है, की देखने वालों के होश ही उड़ जाएं, युनकी उस वीडियो में उनके फैन्स के साथ साथ उनकी ताई जी यानी अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर ने भी तारीफ किया है


वही जगह कुछ बदतमीज़ लोगों ने हमेशा की तरह इसमे भी गंदगी निकाल कर उनको ट्रोल किया किसी ने कहा "की हां और कमर हिला मज़ा आना चाहिए" तो कुछ लोगों ने तारीफ में उनकी तुलना नोरा फतेही से भी कर दी।

खैर ये तो सब होता ही रहता है, शनाया कपूर बहोत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है, जिसकी उम्मीद यही लगाई जा रही है, की उनको भी नेपोटिसम के करता धर्ता, कारण जोहर से ही डेब्यू मिलेगा जो कि धर्मा प्रोडक्शन के अंदर।


अधिक मनोरंजन की खबरें