अक्षय कुमार की बिगड़ी तबीयत, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती
फाइल फोटो


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने खुद जानकारी दी थी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, बताया जा रहा है कि अक्षय की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें अब अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही जानकारी दी जा रही है कि फिल्म राम सेतु के 45 क्रू मेंबर भी संक्रमित हो गये हैं। फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग को रद्द कर दिया गया है।

अक्षय ने अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पर दी है। बता दें कि एक्टर को पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


अक्षय कुमार ने अपने पोस्ट में लिखा- “आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थना के लिए आपका शुक्रिया. ऐसा लग रहा है कि यह काम कर रही हैं. मैं अब ठीक हो रहा हूं, लेकिन चिकित्सकीय सलाह के तहत एहतियतान मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशा है कि मैं जल्द ही घर वापस लौटूंगा. ध्यान रखें.”


अधिक मनोरंजन की खबरें