200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस पर ED ने कसा शिकंजा
जैकलीन फर्नांडिस


नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस बड़ी की कार्रवाई की है. बता दें कि  जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की 7.27 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. यह संपत्ति एक फिक्स्ड डिपॉजिट है.

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के खिलाफ ये करवाई 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की है. गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2021 को देश से बाहर जाने का प्रयास कर रही एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. उनके खिलाफ ED ने लुकआउट नोटिस भी जारी किया था. मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने  जैकलीन फर्नांडिस से बा तक  3 बार पूछताछ कर चुकी है.

तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंधों को लेकर भी जैकलिन फर्नांडिस से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की है. प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े करीबी सूत्रों की मानें तो एक्ट्रेस जैकलिन और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के बीच करीबी रिश्ते थे और वह एक्ट्रेस पर पानी की तरह पैसे लुटाता था. सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस को गोल्ड और डायमंड जूलरी, इंपोर्टेड क्रॉकरी खरीदकर दी थीं.

सुकेश ने जैकलिन को 52 लाख रुपए का एक घोड़ा और 9-9 लाख की 4 पर्शियन बिल्लियां भी गिफ्ट की थीं. जैकलिन के लिए सुकेश ने कई चार्टर्ड फ्लाइट्स बुक की थीं. ईडी सूत्रों के मुताबिक सुकेश ने अभिनेत्री पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें

200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडिस पर ED ने कसा शिकंजा

सलमान खान के घर फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा, हमले से पहले बनाया गया नया फेसबुक अकाउंट..

मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, सलमान खान के घर पर फायरिंग वाले दिन ही अनमोल बिश्नोई ने ......