बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से निधन, 2019 में हरियाणा की इस सीट से लड़ा था चुनाव
सोनाली फोगाट


पणजीः बिग बॉस फेम और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का सोमवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया है. 41 वर्षीय सोनाली फोगाट को भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 में उन्हें हरियाणा विधानसभा चुनाव में हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था, जहां वह चुनाव हार गईं थीं. 

टिक टॉक पर हुई थी फेमस सोनाली फोगाट टिक टॉक  पर अपने वीडियोज के जरिए काफी फेमस हो गई थी. सोनाली टिक टॉक पर काफी एक्टिव रहती थी. टिक टॉक पर सोनाली के बहुत अधिक संख्या में फैन भी थे. कलर्स पर आयोजित होने वाले शो बिग बॉस में भी सोनाली फोगाट नजर आ चुकी हैं.

12 घंटे सोनाली ने इंस्टा पर डाली थी रील
सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और लगातार वीडियोज व फोटोज शेयर करती रहती थीं. सोनाली ने निधन से 12 घंटे पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर एक रील डाली थी, जिसमें उन्होंने एक पुराने गाने पर अपना एक वीडियो बनाकर पोस्ट डाला था. उससे कुछ देर पहले ही सोनाली ने अपने फोटोज भी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, 'सोनाली फोगाट. हमेशा तैयार, स्माइल, स्ट्रॉन्ग, रियल बॉस लेडी, दबंग, हरियाणा.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें