सना मकबूल ने जीती Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी, फर्स्ट रनरअप रहे रैपर नेजी
टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल


6 हफ्तों के इतंजार के बाद रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 को इसका विनर मिल गया है. टीवी एक्ट्रेस सना मकबूल शो की ट्रॉफी जीत गई हैं. रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनरअप रहे. सना को 25 लाख प्राइज मनी मिली. ट्रॉफी जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं और अपनी मां के गले लगीं. कृतिका मलिक और साई केतन राव पहले ही टॉप 3 से बाहर हो गए थे.

डेढ़ महीने बिग बॉस के घर में हाई वाल्टेज ड्रामा हुआ. मेकर्स ने इस सीजन काफी कुछ नया किया. 17 साल में पहली बार हुआ जब कोई बाहरवाला भी शो का हिस्सा था. मोबाइल फोन दिए गए, घरवालों में खूब लड़ाइयां हुईं, किसी को थप्पड़ भी पड़ा. 'भाभी सुंदर लगती है...' इस डायलॉग को लेकर शो के अंदर और बाहर खूब बवाल हुआ. अनिल कपूर की होस्टिंग में ये शो सक्सेसफुल रहा.

सना मकबूल बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बन गई हैं. उनका पहले दिन से शो जीतने का सपना था. आखिरकार उनकी शो जीतने की ख्वाहिश पूरी हुई. वो 25 लाख की प्राइज मनी जीतीं. रैपर नेजी रनर अप बने. शो जीतने के बाद वो इमोशनल हुईं.

बिग बॉस ओटीटी 3 का एक और शॉकिंग एविक्शन हुआ. रणवीर शौरी, जो कि ट्रॉफी जीतने के हकदार माने जा रहे थे, आखिरी पड़ाव में आकर वो टॉप 2 से बाहर हो गए हैं. अब ट्रॉफी की जंग नेजी और सना मकबूल के बीच होगी. रणवीर के ट्रॉफी हारने पर दीपक चौरसिया काफी इमोशनल हुए.

साई केतन राव बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने से चूक गए. साई के बाहर आने से उनकी मां और गर्लफ्रेंड दुखी हुए. साई के निकलने से रणवीर शौरी भी अपसेट हैं. साई ने कहा वो सना मकबूल को विनर नहीं देखते.


(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक मनोरंजन की खबरें

सना मकबूल ने जीती Bigg Boss OTT 3 की ट्रॉफी, फर्स्ट रनरअप रहे रैपर नेजी

अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, पैर में गोली लगने के बाद अस्पताल में थे भर्ती, फैन्स का बोले-शुक्र‍िया..

अस्पताल में 3 दिन डॉक्टरों की निगरानी में रहने के बाद गोविंदा डिस्चार्ज को शुक्रवार को डिस्चार्ज ......