नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. काफी लंबे समय तक सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की चर्चा होती रही और आखिरकार 18 जुलाई को कपल ने एक स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक को कंफर्म कर दिया. हार्दिक पांड्या से अलग होते ही नताशा बेटे अगस्त्य को लेकर अपने मायके सर्बिया चली गई थीं. उन्होंने बेटे का बर्थडे भी सर्बिया में ही मनाया था.
अब तलाक के डेढ़ महीने बाद मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक इंडिया लौट आई हैं. उन्होंने इंडिया आते ही सबसे पहले बेटे अगस्त्य को पापा हार्दिक के घर छोड़ा. हार्दिक पांड्या की भाभी और अगस्त्य की आंटी पंखुड़ी पांड्या ने सोशल मीडिया पर अगस्त्य संग एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह उनके गोदी में बैठाकर स्टोरी सुनाते दिख रही थीं. पंखुड़ी की गोदी में अगस्त्य और उनका बेटा दिख रहा है. वह दोनों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखीं.
पिछले साल धूम-धाम से की थी शादी
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में शादी की थी. कपल एक सिंपल से फंक्शन में एक-दूसरे का हो गया था. पिछले साल हार्दिक और नताशा ने धूम-धाम से दोबारा शादी की थी. वह हिंदू और क्रिस्चियन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधे थे. जुलाई में अलग होने के बाद कपल ने बताया कि वह भले ही अलग हो रहे हैं, लेकिन वह अपने बेटे की परवरिश साथ में करेंगे.
नताशा ने शेयर किए थे कई क्रिप्टिक पोस्ट
पति हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद नताशा ने सोशल मीडिया पर कई तरह के क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किए थे. उनके पोस्ट को देखते हुए फैंस ने अंदाजा लगाया था कि कपल के तलाक की वजह शायद हार्दिक का सेल्फ-सेंट्रिक होना है.