बहोत पसीना आना, बहोत सारी बीमारी के होने का इशारा है
concept photo


रिपोर्ट - वैभव तिवारी , लखनऊ



हम सब वज़न कम करने या अच्छी सेहत के लिए कसरत करते है, और ये भी कहा जाता है, की कसरत कर के जितना पसीना निकले समझ लीजिए शरीर से उतना फैट हटा है। मतलब बचपन से पसीने को ले कर हमें यही सिखाया गया है, की पसीना आना तो बहोत अच्छी बात है, पसीना निकलना तो मानो एक मेहनती इंसान की निशानी है। पर आप को पता नही होगा, की बहोत ज़्यादा पसीना निकलना, या कभी कभी बैठे बैठे बिना किसी मेहनत के पसीना निकलता है, तो लोग खुश हो जाते है कि बिन मेहनत के पसीना आ रहा है, लेकिन एक बात आप को बता दूं, की ऐसे पसीना आना एक खराब सेहत का लक्षण है। इस बीमारी को मेडिकल की भाषा में हैपेरहैड्रोसिस कहा गया है।ऐसे बहोत से लोग है हर जगह, जिनको बहोत पसीना आता है , हालांकि पसीना आना कोई गलत चीज़ नही, जैसे कोई शारीरिक मेहनत का काम हो रहा हो , या आप किसी गर्मी के मौसम में बैठे है, या बहोत डर ,गुस्सा , या दिमाग मे सहमता हो रही हो, इन सभी वजहों से पसीना आना कोई गलत बात नही, ये पूरी तरह से नार्मल है। लेकिन कई लोगों की हालत ऐसी रहती है, की Air conditioner में बैठ के भी पसीने से भीगे रहते है, या बर्फीले मौसम में भी पसीना आ रहा होता है, जो कि किसी भी तरह से सही या नार्मल नही है।


पसीने का आना ज़रूरी नही की हर बार आप ने कुछ मेहनत की हो या गर्मी लगी और भी बहोत से वजह है, जैसे औरतों के periods बंद होने के बाद औरतों को अधिक पसीना आता है। दूसरी वजह है थाइरोइड, इस बीमारी के कारण भी अधिक पसीना आता है क्योंकि शरीर मे गर्मी का प्रभाव तेज़ हो जाता है। आप के अधिक पसीने आने की वजह डायबिटीज भी हो सकता है, क्योंकि डायबिटीज में शरीर  का ग्लूकोस काफी कम होने लगता है, जिसका कारण उसकी दवाई या इन्सुलिन का इंजेक्शन भी होता है। बहोत ज़्यादा पसीना आने का सबसे खतरनाक लक्षण है, हार्ट अटैक या हार्ट फेलियर का सिम्पटम्स हो सकता है, इसलिए ऐसा होते ही आप किसी डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं, और इसका इलाज कोशिश करें जल्द से जल्द कराएं। आखिर में अधिक पसीना आना मतलब, आर्थराइटिस की वजह होता है, क्योंकि अधिक पसीने से शरीर का पानी कम होने से हमारी हड्डियों में इन्फेक्शन हो जाता है, जिससे पैर खराब हो जाते है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक सेहत/एजुकेशन की खबरें