भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच नरम व्यवहार आ रहा है। बताया जा रहा है कि इमरान खान की कैबिनेट दो देशों के बीच व्यापार को लेकर बड़ा फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट ने पाकिस्तान को भारत के साथ ट्रेड की मंजूरी दी है।
जानकारी के मुताबिक इस फैसले के बाद पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा। भारत के बाद खबरें हैं कि चीन के साथ भी व्यापार को लेकर डील हो सकती है।
इस दौरान इमरान खान ने लिखा- हमें यह विश्वास है कि दक्षिण एशिया में लंबे समय तक शांति और स्थायित्व भारत-पाकिस्तान के बीच संभी मुद्दों को सुलझाए जाने खासकर जम्मू कश्मीर विवाद पर निर्भर करता है. साकारात्मक और नतीजापूर्ण बातचीत के लिए सौहार्द वातावरण का बनाया जाना जरूरी है. उन्होंने इसमें आगे कहा कि वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर भारतीय जनता को शुभकामनाएं देना चाहते हैं.