अमेरिका का आरोप, रूस बंदूक के साथ चाहता है शांति, यूक्रेन पर फरवरी में कर सकता है हमला
सांकेतिक तस्वीर


मास्को : यूक्रेन और रूस दोनों देश युद्ध के लिए आमने-सामने खड़े हैं. इस बीच अमेरिका ने रूस पर गंभीर आरोप लगाया है. अमेरिका का आरोप है कि रूस बंदूक के साथ शांति चाहता है. अमेरिका के मुताबिक रूस कहता है कि वो युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन यूक्रेन की सीमाओं पर एक लाख से अधिक सैनिकों का जमावड़ा एक नए जंग की तरफ इशारा कर रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार को मास्को में अमेरिकी राजदूत जॉन सुलिवन ने कहा कि अमेरिका के साथ वार्ता में रूस ने "टेबल पर एक बंदूक" रखी हुई है. सुलिवन ने हजारों रूसी सैनिकों की तैनाती को "असाधारण" बताया और कहा कि इसे एक सामान्य सैन्य अभ्यास नहीं माना जा सकता है. 

इसके अलावा सुलिवन ने संवाददाताओं से कहा कि यह तब बराबरी की बात होती है जब हम और आप चर्चा या बातचीत कर रहे होते हैं. लेकिन अगर मैं मेज पर बंदूक रखता हूं और कहता हूं कि मैं शांति चाहता हूं, तो यह धमकी होती है, और हम अब यही देख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि रूसी सरकार अपने वचन पर खरी उतरे, और यूक्रेन पर आक्रमण करने की योजना न बनाए। लेकिन तथ्य बताते हैं कि उसके पास ऐसा करने की वर्तमान क्षमता है.

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है)

अधिक विदेश की खबरें